मिर्जामुराद में गुमटी का ताला तोड़ नगद समेत हजारों रुपए की चोरी
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र से चोरी की घटना का मामला सामने आया है। जहां स्थानीय बाजार में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक चाय पान की गुमटी के दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 8000 रू. नगद समेत हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए।
वहीं बुधवार की सुबह जब भुक्तभोगी अपनी दुकान खोलने के लिए आया तब उसे चोरी के मामले की घटना का पता चला। भुक्तभोगी दुकानदार मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।
बताया जा रहा है कि गौर (मिर्जामुराद) गांव निवासी सनोज गुप्ता रोज की तरह मंगलवार की देर शाम अपनी गुमटी दुकान का ताला बंद कर घर चले गये। वहीं मौका देख अज्ञात चोरों ने गुमटी के दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 8000 रू. नगद समेत चाय, पान व जनरल स्टोर का हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।