100 किलो से अधिक गीला कचरा निकालने वालों को खुद करना होगा निस्तारण, वाराणसी को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर चर्चा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की ओर से आयुक्त सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। कार्यशाला में रोजाना 100 किलो से अधिक गीला कचरा निकालने वाली संस्थाओं को इसके बाबत जागरूक किया गया। ऐसी 449 सस्थाओं के प्रतिनिधों संग चर्चा की गई। इन संस्थाओं में होटल, रेस्टूरेन्ट विद्यालय, कालेज, नर्सिंग होम, मैरिज हाउस सम्मिलित हैं। 

नले

कार्यशाला में प्रथम दिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों के 108 संस्थाओं की ओर से अपना पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रथम बार 2014 में वाराणसी से ही स्वच्छता के प्रति जनआन्दोलन की शुरूआत की गयी। पिछले दो वर्षो में 10 करोड़ से अधिक पर्यटक एवं श्रद्धालु वाराणसी आए, जिससे वाराणसी की आर्थिक स्थिति एवं रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हुए। वाराणसी में आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालुओं के लिये नगर निगम के साथ-साथ सभी की जिम्मेदारी है कि नगर को साफ रखें।  

नगर आयुक्त ने कहा कि सभी संस्थाएं नगर निगम के साथ मिलकर कचरा प्रबंधन का निस्तारण मानक के अनुरूप करें। शहर को साफ करने में अपना योगदान दें। इसमें नगर निगम पूरा सहयोग प्रदान करेगा। कार्यशाला में दिए जा रहे प्रशिक्षण को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें, ताकि कार्यक्रम सफल हो सके तथा स्वच्छता के प्रति सभी को सुधार करते हुए उसे आत्मार्पित करना होगा। नगर आयुक्त ने कहा कि कचरा प्रबंधन के सम्बन्ध में वाराणसी नगर निगम एवं नगर निगम के तकनीकी सलाहकार जीआईजेड के द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा सभी के सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में वाराणसी को अच्छा रैंक प्राप्त हो सकेगा। 

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बल्क वेस्ट जेनरेटर को सफलतापूर्वक लागू करने एवं कार्यशाला आयोजित करने पर वाराणसी नगर निगम को बधाई दी। इसके बाद मेयर, नगर आयुक्त और सीडीओ ने स्टालों का अवलोकन किया। इसमें होप संस्था की ओर से वितरित किए जा रहे निःशुल्क कपड़े के झोले को देखा गया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार, मुख्य नगर लेखा परीक्षक संजय प्रताप सिंह, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त जोनल स्वच्छता अधिकारी, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story