बनारस की ये सड़क होगी साढ़े पांच मीटर चौड़ी, 11 करोड़ होंगे खर्च, हो चुका है टेंडर 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। छित्तमपुर-राजवारी मार्ग साढ़े पांच मीटर चौड़ा होगा। इसके लिए 11 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। मार्ग के चौड़ीकरण से राहगीरों को आवागमन में सहूलियत होगी। 

छित्तमपुर गांव स्थित मां नैपाली भगवती धाम से धौरहरा होते हुए राजवारी हाइवे तक सड़क साढ़े तीन मीटर की जगह साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी। इसके लिए 11 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं टेंडर भी हो चुका है। 

इस मार्ग से बाबतपुर, मोहांव, मुनारी, हड़ियाडीह के लोग सीधे कादीपुर से होकर राजवारी से गाजीपुर निकल जाएंगे। सड़क चौड़ीकरण से धौरहरा, अजांव, गरथौली, परानापुर, पलकहां, हरिहरपुर गांव के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Share this story