बीएचयू में एआसीटीई के बूस्ट कैंप का तीसरा चरण, युवाओं को नवाचार का मिलेगा मौका
वाराणसी। शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने उद्योग, डिज़ाइन और उद्यमिता (IDE) बूटकैम्प के तीसरे चरण के शुभारंभ की घोषणा की है। यह आयोजन नौ चयनित शहरों में होगा। इसमें युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के प्रेरणात्मक अभिवादन करने का मंच प्रदान किया जाएगा। इस बार बीएचयू में आयोजन होगा।
आयोजन 29 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा। इस बार के कार्यक्रमों में नौ सेंटरों की ओर से 2000 अंडर ग्रेजुएट छात्रों और 200 से अधिक स्कूल के बच्चों को उद्यमिता क्षेत्र से प्रतिभाग का मौका मिलेगा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 300 छात्र, छात्राए इससे जुड़ेंगे। वहीं स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के प्रतिभागी, अटल टिंकरिंग लैब, स्कूल इनोवेशन काउंसिल के प्रतिभागी और उत्तर भारत के करीब 20 अलग-अलग उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र,छात्राएं जुड़ेंगे, जो नवाचार, समस्या व समाधान आदि के बारे में जागरूकता ग्रहण करेंगे।
IDE बूटकैम्प के इस प्रयास के उद्घाटन समारोह का ऑनलाइन मंच साझा व उद्घाटन करने के लिए प्रोफेसर टीजी सितार्म, AICTE के चेयरमैन वीडियो कॉन्फ़्रेंस के जरिये जुड़ेंगे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, विज्ञान संस्थान के महामाना हॉल में इस बूटकैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर एएस रघुबंशी, डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट, डॉ. उत्तमा दीक्षित, संकाय प्रमुख, दृश्य कला संकाय करेंगे। सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर एस. श्रीकृष्णा,चेयरमैन शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन सेल (इंस्टिट्यूट इनोवेशन कौंसिल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से किया जाएगा। आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम में सफल उद्यमियों के प्रेरणात्मक बातचीत और स्थानीय इंक्यूबेटर्स की यात्राओं को साझा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में वादवानी फाउंडेशन से किए गए प्रयासों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह पहल देशवासियों की मानसिकता में उद्यमिता की रुचि पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।