चोरों ने थाने से आधा किलोमीटर दूर दो घरों को बनाया निशाना, 20 लाख का माल किया पार
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी क्षेत्र में बीते महीने वृद्ध महिला व पुरुष को बंधक बनाकर की गई लूट की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ कि नरउर गांव में दो घरों को चोरों ने निशाना बनाकर लगभग 20 लाख रुपए के नगदी समेत गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
घटना रोहनिया थाने से महज 700 मीटर की दूरी की है। नरऊर गांव में बीती रात चोरों ने खेत की जाली काट कर खेतों से होते हुए दीवार फांदकर एक घर में चढ़े। जहां से रामजनम सिंह के घर के आलमारी में रखे तीन मंगलसूत्र, दो सोने की चेन, एक अंगूठी व 5000 रुपए नगदी पर हाथ साफ कर लिया। वहीं दूसरी घटना ठीक उसी के बगल की है। जहां एक ही घर के दो परिवारों आशीष सिंह (डीबू) पत्नी जया सिंह व स्व अनूप सिंह पत्नी आरती सिंह के घर से 40 हजार नकदी सहित 15 लाख के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोरों ने घर में घुसकर बाहरी कुछ पत्थरों को छत पर इकट्ठा करके भी रख लिया था। जिससे किसी के आने पर हमला भी किया जा सके।
चोरों ने जया सिंह व आरती सिंह दोनों के अलग अलग कमरों में रखे आलमारी की चाबी खोलकर तिजोरी को तोड़ा और छोटे-छोटे हैंड बैग में रखे गहनो को भी ले गए। चोरों की तलाश यही तक समाप्त नहीं हुई। चोरों ने बक्सा, संदूक को भी तोड़कर सारा सामान उलट पलट कर काफी खोजबीन करके जो भी हाथ लगा माल समेटकर चंपत हो गए।
वहीं घटना के बाबत पीड़िता आरती सिंह व जया सिंह ने बताया कि स्लाइडर डोर को खोल कर कमरे में किसी प्रकार का स्प्रे कर घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है। क्योंकि जिस कमरे में हम लोग सोए थे, उसका दरवाजा चिपका हुआ था। प्रतिदिन मोबाइल में 5 बजे सुबह उठने का अलार्म लगा है। अलार्म बजा लेकिन सुबह 5 बजे नींद नहीं खुली और जब 7 बजे सो कर उठी तो देखा कि एक दरवाजे का कुंडी कटा हुआ था, ताला टूटा हुआ था व आलमारी, बक्से, संदूक के सामान पूरी तरह कमरे में बिखरे हुए थे। तभी बाहर भी शोर होने लगा कि पड़ोस के घर में चोरी हुई है।
वहीं घटना के बाद सूचना पर पहुंचे एसीपी विदुष सक्सेना सहित डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि चार-पाच लोगों को आते हुए सीसीटीवी कमरे में देखा गया है। जिनको चिन्हित किया जा रहा है। वही एसीपी ने कहा कि कयास लग रहे हैं कि हो ना हो घर का ही कोई सदस्य घटना में शामिल हो।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।