बंद मकान में घुसे चोर, हजारों के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, रत्नाकर विहार कॉलोनी में रहने वाली प्रमिला सिंह के बंद मकान में घुसे चोर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। प्रमिला सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रमिला अपने मकान को बंद कर रविवार को बाहर गई थी। इस बीच उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर भीतर घुस गए। आरोप है कि चोर आलमारी में रखे 15 हजार रुपए नगद व 60 हजार रुपए का जेवरात उठा ले गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।