बंद मकान पर चोरों ने बोला धावा, नगदी, जेवरात समेत 2 लाख से अधिक का माल किया पार
इसी बीच लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट इलाके में रहने वाले एक घर में से चोरों ने नगदी समेत गहने और अन्य ज़रूरी कागजात पर हाथ साफ़ कर दिया। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सामनेघाट क्षेत्र के रहने वाले आचार्य धनजी तिवारी उर्फ रामेश्वर नाथ तिवारी पूजा पाठ कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। बीते 10 दिसंबर को वह अपने पूरे परिवार के सतह अपने गांव बक्सर चले गए थे। घर का देखरेख करने के लिए पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को चाबी दे दिया।
बुधवार की रात जब वह अपने घर वापस आए, मुख्य दरवाजा का ताला टूटा पाया। चोर घर में रोशनी आने के लिए लगे ग्रिल को काटकर भीतर घुसे थे। चोरों ने कमरे के भीतर रखा कैनन का कैमरा, चांदी के बर्तन सेट चांदी की ज्वेलरी सोने के कुछ ज्वेलरी, 95 हजार रुपए नगदी व अन्य ज़रूरी कागजात उठा ले गए। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। चोरी गए सामान का कीमत नगद मिलाकर 2 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।