बंद पड़े मकान में चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात उड़ाएं, चोरो की चलाश में जुटी पुलिस
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव स्थित पानी टंकी के समीप बंद पड़े मकान में घुसे चोरों ने 40 हजार नगद समेत लाखों रूपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। सूरत से घर लौटी महिला ने मिर्ज़ामुराद थाने पहुंच चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
बताया जा रहा है कि गौर गांव निवासिनी राजकुमारी तिवारी का पानी टंकी के पास मकान बना हुआ है। राजकुमारी तिवारी बीते नवंबर को घर में ताला बंद कर अपने बेटे अनुराग तिवारी के पास गुजरात चली गई थी। गुरुवार की देर शाम गुजरात से घर लौटी राजकुमारी ताला खोलकर अंदर गई तो देखा की कमरों का ताला तोड़ सारा सामान गायब है। जिसके बाद भुक्तभोगी महिला ने चोरी की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।
भुक्तभोगी ने बताया कि बेटे की शादी 26 फरवरी को पड़ी है। बहु को देने के लिये गहने बनवाएं थे। जिसे चोरों ने कमरे के अंदर रखे आलमारी तोड़कर 40 हजार नगद समेत बॉक्स मे रखे सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमका, चेन, नथिया व बाली समेत अन्य सामान चुरा ले गए। मिर्जामुराद पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों के तलाश में जुट गई है
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।