चोरों ने शाहंशाहपुर में 72 घंटे के अंदर दूसरी चोरी की घटना को दिया अंजाम, सात ताले काटे और उठा ले गए कुकर,मिक्सी, थार, परात
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक सुयश सिंह सोनभद्र में परिवार सहित रह कर वहां पर नौकरी करते हैं। बीच में कभी-कभार आते हैं। मंगलवार को लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो पहले सोचा कि शायद उनके परिवार के लोग आए हो। काफी देर तक किसी के न दिखाई देने पर लोगों ने पास जाकर देखा तो गेट और कमरे का ताला टूटा हुआ था। लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी।
देर शाम सुयश सिंह सोनभद्र से घर पहुंचे। वह घर पहुंचने पर घर में रखे घर गृहस्थी के समान गायब होने की घटना को देखकर दंग रह गए। चोरों ने उनके थार, परात, हंडा, कुकर, बर्तन सेट, तीन मिक्सी जैसे सामान उठा ले गए। सुयश ने शुरू चोरी होने की घटना को राजातालाब थाने पर दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।