मिर्जामुराद में घर में घुसकर चोरों ने माल किया पार, तालाब के पास टूटा मिला बक्सा और बैग, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने की छानबीन  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खालिसपुर गांव में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने घर में छत के रास्ते दाखिल होकर वारदात को अंजाम दिया और गुरुवार सुबह घर से लगभग एक किलोमीटर दूर हरिरामपुर गांव के बिसैता ताल में टूटा हुआ बक्सा और बैग फेंका हुआ मिला। 

खालिसपुर गांव निवासी कल्लू राम यादव का परिवार रोज की तरह बुधवार रात खाना खाकर सो गया था। देर रात चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़ दिया और उसमें रखा बक्सा व अटैची उठाकर ले गए। इनमें करीब 10 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवरात थे। जेवरों में तीन सोने की मंगलसूत्र, एक मांगटीका, एक नथिया और एक चांदी की पायल शामिल है।

गुरुवार सुबह शौच के लिए निकले कल्लू राम के बेटे विनीत यादव ने कमरे का ताला टूटा देखा तो पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर कल्लू राम और उनकी पत्नी शकुंतला देवी रोने-बिलखने लगे। पीड़ितों ने तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस टीम कई घंटे बाद मौके पर पहुंची।

बाद में फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई। चोरी का सामान बिसैता ताल में पड़ा मिला, जिसमें एक टूटा हुआ बक्सा, अटैची और कपड़ों से भरा बैग शामिल था। ताल से एक काला गमछा भी बरामद किया गया, जिसे पुलिस साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल कर रही है।

कल्लू राम यादव ने बताया कि 5 मई को उनकी बेटी की शादी हुई थी और वही गहने चोरी हो गए हैं। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।

Share this story