प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ रसोई से बर्तन उठा ले गये चोर, पहले भी विद्यालय से चोरी हो चुकी है स्मार्ट टीवी

chor
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत घमहापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बीती रात में चोर रसोई घर का ताला तोड़कर बर्तन उठा ले गये। प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद ने ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल को चोरी होने के बारे में सूचना देते हुए गंगापुर पुलिस चौकी पर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। 

प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि सुबह विद्यालय आने पर रसोइयों को खाना बनाने हेतु चाबी दिया। रसोईया ने चाबी लेकर रसोई घर का दरवाजा खोलने गई तो देखा कि रसोई घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो रसोई घर में रखे हुए तीन भगौना, एक कढ़ाई, एक तावा, दो परात बड़ा, एक दर्जन प्लेट तथा 45 गिलास गायब थे। 

ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल ने बताया कि हौसला बुलंद चोरों द्वारा बार-बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके पूर्व भी विद्यालय में लगी स्मार्ट टीवी चोरी हो गई थी। जिसके बारे में भी पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story