जलनिगम के गेट का ताला तोड़ बैटरी व इनवर्टर उठा ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच पड़ताल
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र लेडुआई गांव में शनिवार की शाम अज्ञात चोरों ने जलनिगम गेट का ताला तोड़ उसमें लगे 10 बैटरी, 1 इनवर्टर व तार काट कर चुरा ले गए। लेडुआई ( मिर्जामुराद ) गांव में जलनिगम के पावर हाउस में मशीन को पंप करने के लिए सोलर से बैटरी चलती है।
शुक्रवार को जलनिगम ऑपरेटर राहुल विश्वकर्मा अपने समय अनुसार शाम पावर हाउस ताला बंद कर घर चला जाते हैं, जब वह सुबह पावर हाउस का ताला खोलने आए तब चोरी के बारे में जानकारी हुई। इस घटना की जानकारी जलनिगम कर्मी मिर्जामुराद थाने पहुंच लिखित तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।