छत के रास्ते घर में घुसे चोर, नगदी जेवरात लेकर हुए फरार

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों ने बीती रात एक युवक के घर में घुसकर 35 हजार नगद और 2 लाख के किमती जेवर लेकर फरार हो गए।  

बताया जा रहा है कि नरोत्तमपुर गांव में रहने वाले संजय कुमार राय के घर में देर रात छत के रास्ते से घर में चोर घुस गए। चोर 35000 नगद और 200000 के किमती जेवरात उठा ले गए। घर में चोरी होने की जानकारी शनिवार की सुबह होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं सूचना पर रमना चौकी प्रभारी पहुंचे और छानबीन कर वापस लौट गए। संजय सिगरा इलाके में एक निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं। शुक्रवार की रात में 11 बजे के बाद परिजनों के साथ खाना खाकर सभी लोग सो गए। इस बीच रात में 1 बजे के बाद छत के रास्ते चोर घर में घुसे और अलमारी में रखे जेवरात नगदी लेकर फरार हो गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story