निर्माणाधीन मकानों से सरिया चुराने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, सरिया बरामद, गया जेल 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। निर्माणाधीन मकानों से सरिया चोरी करने वाले चोर को चौक थाना पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया। उसके पास से 31 किलो सरिया बरामद हुआ। पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया। 

15 अगस्त को एक व्यक्ति ने एक व्यक्ति बरकत अली पुत्र मुन्नवर अली निवासी कच्ची सराय दालमण्डी को पकड़ कर थाने पर ले आया। उसने बताया कि अभियुक्त बरकत अली मेरे निर्मणाधीन मकान सरिया चोरी कर रहा था। उसी दौरान हम लोगों ने इसको पकड़ लिया। पूर्व में भी मेरे निर्मणाधीन मकान से सरिया चोरी हुआ था। इस पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर काशीपुरा स्थित एक मकान में छिपाकर रखी 31 किलो सरिया बरामद हुई।

आरोपित ने बताया कि वह आस पास के निर्मणाधीन मकान से सरिया चोरी करके उसको बेच देता है। उसके बदले उसे जो पैसे मिलते हैं, उससे अपना खर्चा चलाता है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, एसआई आदित्य कुमार राय, आलोक कुमार यादव, पुशिक्षु एसआई मनीष सिंह, हेड कांस्टेबल यशवन्त सिंह, कांस्टेबल कुंवर बहादुर सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story