महाकुंभ में चोर चुरा ले गया श्रद्धालुओं का मोबाइल, जीआरपी ने ढूंढकर 36 लोगों को लौटाया, खिले चेहरे

वाराणसी। रेलवे पुलिस ने होली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 191 चोरी और गुम हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पुलिस अधिकारियों ने न्यायालय के निर्देशानुसार इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मंगलवार को पुलिस ने लगभग 36 लोगों के खोए हुए मोबाइल को लोगों को सौंपा। जिसके बाद लोगों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर देखने को मिली। शेष मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचाने के लिए पुलिस उनसे संपर्क साध रही है। बरामद मोबाइलों की सूची में कई बड़े ब्रांड्स जैसे सैमसंग, वीवो, रेडमी, ओप्पो और रियलमी के फोन्स शामिल हैं।
अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों ने पुलिस विभाग की जमकर सराहना की और टीम को धन्यवाद दिया। बता दें कि बीते दिनों जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाकुंभ मेले के दौरान चोरी हुए 60 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए थे।
चोर इन महंगे स्मार्टफोन्स को बैग में भरकर ले जा रहा था, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते वह गिरफ्त में आ गया। इस विशेष ऑपरेशन में थाना प्रभारी हेमन्त सिंह के साथ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सौभाग्य पाण्डेय, सत्येन्द्र बहादुर शाह, कांस्टेबल सुमित सिंह और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही।