किराना दुकान के कॉउंटर से हजारों रुपया चोर निकाल हुआ फरार, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक किराने की दुकान से शुक्रवार की रात 9 बजे एक अज्ञात चोर ने दुकान के कॉउंटर में रखा 16 हजार रुपया नगद चुरा कर चंद मिनटों में ही फरार हो गया। जब तक इसकी जानकारी दुकानदार को हुई तब तक चोर वहा आँख से ओझल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद बाजार में श्याम गुप्ता का किराने की दुकान है। रोज की भांति शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे दुकानदार ने अपनी दुकान बंद करने की तैयारी के मद्देनजर ज्यों ही अपने दुकान के पीछे वाले कमरे में चला गया। इतने में एक अज्ञात चोर गल्ले में बिक्री का रखा 16 हजार रुपया लेकर चंपत हो गया। इस चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई।
भुक्तभोगी दुकानदार ने शनिवार को मिर्जामुराद थाने पहुंच इसकी लिखित सूचना दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।