मेडिकल उपकरण चुराते समय ट्रामा सेंटर में रंगेहाथ पकड़ा गया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत
वाराणसी। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि आरोपी मरीजों के इलाज में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन और मेडिकल उपकरण की चोरी कर रहा हैं। जिसके तुरंत बाद चोरी करते व्यक्ति को वहां तैनात पैरामेडिकल स्टाफ पकड़ लेता हैं। पैरामेडिकल स्टाफ की सजगता से चोरी करने वाले व्यक्ति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़ कर पूछताछ की गई।
इस पूरे मामले में ट्रॉमा सेंटर के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने लंका एसओ को तहरीर दी। आरोपी बिहार के रोहतास जिला निवासी संतोष तिवारी बताया जा रहा है। उसके पास से चिकित्सकीय सामग्री के साथ ही ट्रॉमा सेंटर के सामने चलने वाले एक मेडिकल स्टोर का खाली बिल भी बरामद किया गया है। अस्पताल कर्मचारी ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के गेट पर ही ट्रायज एरिया में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे आरोपी प्रवेश करता हैं। मरीजों के आसपास घूमता रहा। कुछ देर बाद उसने यहां मरीजों के इलाज में रखा सर्जिकल ग्लब्स, कैनुला, इंजेक्शन सहित अन्य सामानों को धीरे से उठाया और रख लिया।
तभी वहां मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ की नजर उस पर पड़ी। स्टाफ को देखते ही वह बाहर की तरफ जाने लगा, संदिग्ध देख उसने इस व्यक्ति को रोका तो वह भागने लगा। बाद में वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों की मदद से उसे पकड़ा गया। इसकी सूचना चीफ प्रॉक्टर कार्यालय को भी दी गई। लंका थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही हैं। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।