वाराणसी के इन इलाकों में कल दो घंटे नहीं रहेगी बिजली, होगा लाइन निर्माण 

bijli
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अनुरक्षण लाइन निर्माण कार्य के चलते शहर के डाफी व डीपीएच इलाकों में शनिवार को दो-दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। काम पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपील किया है कि बिजली से संबंधित काम पहले ही निबटा लें। 

डाफी उपकेंद्र से पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक शटहाउन रहेगा। इससे डाफी, सामने घाट, छित्तूपुर, गढ़वाघाट, अशोकपुरम, रमना, एसटीपी, सीर गोवर्धन, सुसवाही व आसपास के क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रहेगी। 

इसी प्रकार डीपीएच उपकेंद्र से सुबह नौ से पूर्वाह्न 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे कैंट, परेड कोठी, मलदहिया, शिवदासपुर, लहरतारा और आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story