सीमेंट के गोदाम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस कर रही छानबीन
जानकारी के मुताबिक, इसी इलाके के रहने वाले बसंत खन्ना की सीमेंट, सरिया, गिट्टी, बालू और हार्डवेयर की दुकान है। चोरी के समय गोदाम में सरिया पेंट और अन्य गिफ्ट के सामान रखे हुए थे। चोर रात में बाउंड्री वॉल फांदकर गोदाम में घुसे और ताला तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।