ड्राईवर की रेकी से महिला के घर में हुई लाखों की चोरी, पुलिस ने तीन को दबोचा, बरामद किए लाखों रुपए
वाराणसी। कमिश्नरेट की रामनगर थाने की पुलिस ने अपार्टमेंट में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और चार लाख 59 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किया है। तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने रोहनिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना अंतर्गत रोमा अपार्टमेंट की रहने वाली महिला ने बीते 30 नवंबर को लिखित शिकायत दर्ज कराया कि 29 नवंबर को वह अपने अपार्टमेंट का कमरा बंद करके सुबह कहीं चली गई। रात में वापस आई तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और आलमारी में रखे छ: लाख रुपए, सोने की चेन और ज़रूरी कागजात गायब हैं। जसी पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छानबीन के आधार पर रोहनिया निवासी अनिल कुमार वर्मा, विरेंद्र कुमार पटेल और अजीत कुमार वर्मा को रोहनिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों अभियुक्तों में अनिल महिला का ड्राईवर है। उसने पहले रेकी की और अपने बाकी साथियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद तीनों ने प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों के पास से दो मोटरसाइकिल और चोरी के पैसों में से चार लाख उनसठ हजार रुपए बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस बाकी के रुपयों की बरामदगी के लिए कार्यवाही कर रही है। पुलिस इन तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। जिसके बाद पुलिस इन तीनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने की तैयारी में है। डीसीपी ने घटना का खुलासा करने वाली रामनगर थाने की टीम को बीस हजार रुपए नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।