बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, रोहनिया में बढ़ती वारदात से दहशत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे इलाके के लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है। बीते दिनों हुई एक और चोरी की घटना ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।

घर बंद होने का फायदा उठाया चोरों ने
रोहनिया स्थित हैप्पी मॉडल स्कूल, गजाधरपुर के पास चिंता सिंह के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़िता चिंता सिंह ने बताया कि वह अपने मायके अवहीं, चंदौली गांव गई हुई थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

नकदी और जेवरात पर हाथ साफ
चोरों ने घर के भीतर रखी अलमारी तोड़कर करीब 50 हजार रुपये नकद और पांच थान जेवरात चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने रोहनिया पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
रोहनिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस का दावा जल्द होगा खुलासा
रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हुई कुछ चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जा चुका है और इस मामले में भी कार्रवाई जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस चोरी का भी खुलासा कर लिया जाएगा।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे

Share this story