दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पास कौड़ी माता मंदिर में फिर चोरी, एक माह में दूसरी वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित कौड़ी माता मंदिर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते एक माह के भीतर मंदिर परिसर में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बावजूद अब तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

मंदिर के पुजारी के अनुसार, पहली चोरी की घटना 25 दिसंबर को सामने आई थी। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौसले कम नहीं हुए। दूसरी वारदात 30 दिसंबर की देर रात करीब 3:15 से 3:30 बजे के बीच हुई, जब अज्ञात चोर ने एक बार फिर मंदिर परिसर को निशाना बनाया।
बताया गया कि चोर ने सबसे पहले मंदिर में रखी दानपेटी को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर उसने मंदिर परिसर में स्थित पूजन सामग्री की दुकान का ताला तोड़ दिया। दुकान से चोर करीब 1 लाख 50 हजार रुपये नकद और बड़ी मात्रा में पीतल के सामान चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर नकदी और पीतल के सामान को दो झोलों में भरकर आराम से परिसर से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
पुजारी ने दोनों घटनाओं के संबंध में भेलूपुर थाने में लिखित तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हालांकि, एक माह के भीतर दो बार मंदिर में चोरी की घटना होने से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी इतनी नजदीक होने के बावजूद चोरों का बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग रात के समय गश्त बढ़ाने तथा मंदिरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

