गंगा और वरूणा के जलस्तर की हो रही निगरानी, बाढ़ से निबटने को प्रशासन तैयार, डीएम ने दी जानकारी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मानसून के सक्रिय होते ही गंगा और वरूणा नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। जलस्तर में इस वृद्धि को देखते हुए संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बाढ़ से निपटने के लिए अब तक कई चरणों में बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें सभी विभागों को उनके दायित्व सौंपे गए हैं। जिले में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ चौकियों की स्थापना की जा चुकी है, जहां आवश्यक संसाधनों को पहले से पहुंचाया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किए जाने वाले फूड पैकेट और पशुओं के लिए भूसे की आपूर्ति हेतु टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

इसके अलावा एनडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है और जैसे-जैसे स्थिति बदलती है, उसी अनुसार आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय किया जाएगा।

प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संकट की स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

Share this story