जल्द खत्म होगा 80 हजार परीक्षार्थियों का इंतजार, जून के पहले सप्ताह में आ सकती है हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट
वाराणसी। रिजल्ट के बाद मार्कशीट का इंतजार कर रहे यूपी बोर्ड के जिले के 80 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जून के पहले सप्ताह में हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय आने की उम्मीद है। इसके बाद इसे स्कूलों में वितरित किया जाएगा।
रिजल्ट आने के बाद हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राएं सवा महीने से इंतजार कर रहे हैं। जिले में 82 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा दी थी। इसमें 82 हजार उत्तीर्ण हुए यूपी बोर्ड की ओर से अप्रैल में ही रिजल्ट जारी कर दिया गया, लेकिन मार्कशीट आने में काफी विलंब हुआ। ऐसे में सवा महीने से परीक्षार्थी मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं।
क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों की मानें तो चुनाव के बाद जून के पहले सप्ताह में मार्कशीट कार्यालय आ सकती है। इसके बाद स्कूलों में भेजकर इसका वितरण कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।