वंदनीय यंग बैच क्लब ने मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा का किया विसर्जन, गाजे बाजे के साथ निकाली गई झांकियां, ढोल-नगाड़े पर थिरके भक्त

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बसंत पंचमी के अवसर पर, वंदनीय यंग बैच क्लब मां सरस्वती पूजा समिति चंदुवा के ओर से माँ सरस्वती की पूजा और विसर्जन बड़े धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में समस्त क्षेत्रवासी, महिलाएं, बच्चे और पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

विसर्जन के दौरान भगवान गणेश, शंकर भगवान, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न जी, नारद जी और ऋषि-मुनि मनुष्य के रूप में घोड़े पर सवार होकर विसर्जन में शामिल हुए, और क्षेत्रवासियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान और शंकर भगवान की झांकियां देखकर लोग गदगद हुए।

vns

आयोजक आशीष केसरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन हुआ। इसके अलावा, शेखर जोशी, राकेश सिंह, रितेश केसरी, सरवन मोर्य, राजू सिंह, सीपू केसरी, राजेंद्र यादव, प्रदीप वर्मा, उज्जवल वर्मा, तेजस सहित कई अन्य प्रमुख लोग भी इस भव्य विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए।

vns

वंदनीय यंग बैच क्लब के आयोजक आशीष कुमार केसरी ने कहा कि हम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं, जिससे समाज में एकता और खुशी का संदेश मिलता है।

vns

वहीं विसर्जन में शामिल महिला पूनम मौर्या ने कहा कि मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हम एक पर्व की तरह मनाते हैं, जो हमारे समाज की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का प्रतीक है।
 

Share this story