वंदनीय यंग बैच क्लब ने मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा का किया विसर्जन, गाजे बाजे के साथ निकाली गई झांकियां, ढोल-नगाड़े पर थिरके भक्त

विसर्जन के दौरान भगवान गणेश, शंकर भगवान, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न जी, नारद जी और ऋषि-मुनि मनुष्य के रूप में घोड़े पर सवार होकर विसर्जन में शामिल हुए, और क्षेत्रवासियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान और शंकर भगवान की झांकियां देखकर लोग गदगद हुए।
आयोजक आशीष केसरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन हुआ। इसके अलावा, शेखर जोशी, राकेश सिंह, रितेश केसरी, सरवन मोर्य, राजू सिंह, सीपू केसरी, राजेंद्र यादव, प्रदीप वर्मा, उज्जवल वर्मा, तेजस सहित कई अन्य प्रमुख लोग भी इस भव्य विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए।
वंदनीय यंग बैच क्लब के आयोजक आशीष कुमार केसरी ने कहा कि हम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं, जिससे समाज में एकता और खुशी का संदेश मिलता है।
वहीं विसर्जन में शामिल महिला पूनम मौर्या ने कहा कि मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हम एक पर्व की तरह मनाते हैं, जो हमारे समाज की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का प्रतीक है।