बीएचयू में होगा पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी समारोह का आयोजन, महारानी के वंशज भी रहेंगे उपस्थित
समारोह की मीडिया समन्वयक डॉ. कुमकुम पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से जुड़ी घटनाओं और उनके योगदान को समाज और नई पीढ़ियों तक पहुंचाना है। समारोह में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी, लघु नाटिका मंचन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मुकुंद का पाथेय प्राप्त होगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के वंशज उदय सिंह राजे होल्कर और सेवानिवृत्त ले. जनरल डॉ. माधुरी कानिटकर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. चंद्रकला पाडिया करेंगी।
समारोह की एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि 11 दिसंबर को ही महारानी अहिल्याबाई होल्कर का राज्याभिषेक हुआ था, इसलिए इस तिथि को समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। आयोजन समिति के सदस्य प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर हमारे आदर्श हैं और उनके त्रिशताब्दी जन्मजयन्ती को पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

