मंडुवाडीह से कलेक्ट्री फार्म की सड़क होगी 26 मीटर चौड़ी, खर्च होंगे 56 करोड़
वाराणसी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए मंडुवाडीह से कलेक्ट्री फार्म तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 56 करोड़ रुपये की लागत आएगी। चौड़ीकरण के बाद सड़क की चौड़ाई 26 मीटर हो जाएगी।
चौड़ीकरण कार्य में सबसे बड़ी चुनौती सड़क की जद में आने वाले मकानों को लेकर है। पीडब्ल्यूडी की टीम इस समय प्रभावित मकानों और भवनों की गिनती में जुटी है। प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
इस परियोजना के तहत बिजली लाइनों की शिफ्टिंग पर 26.51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, सिविल कार्यों पर लगभग 10 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क के दोनों तरफ 10-10 मीटर जमीन का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है।
लहरतारा से मंडुवाडीह चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर, लंका चौराहा, नरिया तिराहा और रविंद्रपुरी कॉलोनी होते हुए भेलूपुर चौराहे तक चौड़ी की जाएगी। इसके साथ ही कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड तक लगभग 8.5 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी जारी है। सड़क चौड़ी होने से मंडुवाडीह, भेलूपुर और लंका जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में अक्सर जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

