दी बनारस बार एसोसिएशन के नामांकन की प्रक्रिया हुई तेज, दमखम दिखाने में जुटे प्रत्याशी

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दी बनारस बार एसोसिएशन के नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है। हर प्रत्याशी दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वहीं भारी अधिवक्ताओं का जुलूस प्रत्याशियों के साथ नामांकन प्रक्रिया तक पहुंच रहा है और नामांकन प्रत्याशी जोरों से कर रहे हैं।

C

इस संदर्भ में नामांकन प्रत्याशी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि हम अधिवक्ताओं के अनेक मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरे हैं। अगर अधिवक्ता हमारे ऊपर विश्वास जताते हैं, तो हम उनकी जितनी भी समस्याएं होंगी, सबको पूर्ण करेंगे।

MN

उन्होंने प्रमुख मुद्दा यह भी बताया कि अधिकारी समय से न्यायालय में नहीं बैठते हैं उन पर संक्षिप्त करवाई की जाएगी। साथ ही न्यायालय परिसर में साफ- सफाई और शौचालय की व्यवस्था नहीं है उसकी व्यवस्था भी कराई जाएगी। अधिवक्ताओं के जितने कार्य नहीं होते हैं उनको संपन्न कराया जाएगा और कचहरी हमारी यही रहेगी दूसरे जगह ट्रांसफर नहीं होने दिया जाएगा। यही प्रमुख मुद्दा लेकर हम चल रहे हैं और अगर हम विजई हुए तो इन सब मुद्दों को पूरा करेंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story