बॉक्सिंग रिंग में दिखी घुसो की ताकत 

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को बॉक्सिंग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता समाप्त हुई। विकास इंटर कालेज परिसर में गुरुवार को बालक बालिका के सभी भार वर्ग के खिताबी मुकाबले हुए। 

CVB
परिणम इस प्रकार है-

  • अंडर 11 के 22 आरुष पांडेय,  आदित्य गुप्ता, डी पांडेय, आर्यान्श यादव, वीर कृष्णा शर्मा, सम्राट सिंह,  सीज पॉल, शुभम यादव, शुभ, गौरव  सिंह।
  • अंडर 14 बालक वर्ग में अंश, राज चौहान, आयुष।
  • बालिका अंडर 11 में सकछि यादव, आरोही जायसवाल, आरोही थापा, स्वर्णीम शुक्ला, अनीता यादव।  अंडर 14 में अंशिका, शिवांगी, संध्या, गौरी। 
  • अंडर 17 मे श्रेया शुक्ला, शालू गुप्ता , पूजा पटेल, सगुन पांडेय, डायना, अन्वेशा सिंह। 
  • अंडर 19 मे अंशू पटेल, अछिता वर्मा, शिवानी गौड़, शिखा यादव और 40 प्लस आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि आरएसओ आरपी सिंह, विशिष्ट अतिथि रोहित कुमार सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story