चौक थाने की पुलिस ने किया ब्रांडेड नकली घड़ियों का जखीरा बरामद, पुलिस की तत्परता से बाजार में नकली घड़ियां बिक्री से रुकी
चौक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि संदिग्धों की जांच के दौरान ब्रांडेड घड़ी की कंपनी के अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया कि उक्त क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली घड़ियों की खेप बिक्री के लिए आई है। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हड़हा सराय स्थित दुकान पर छापा मारकर एक अभियुक्त साकिब खान (32) पुत्र हाफिज खान को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसके पास से चार प्लास्टिक की कट्टे में कुल 1325 पीस फास्टट्रेक की नकली घड़ियां व 180 पीस नकली सोनाटा डायल बरामद किया गया। चौक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।