परीक्षा के दिन ही सेंटर पर पहुंचेगा पेपर, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षा 

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व इससे संबद्ध कालेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं 11 जून से शुरू होने वाली हैं। इसकी तैयारी में विश्वविद्यालय और कालेज प्रशासन जुटा हुआ है। परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाएगी। परीक्षा के दिन ही सेंटर पर पेपर पहुंचेगा। वहीं सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगरानी की जाएगी। 

सेमेस्टर परीक्षा इस बार दो पालियों में कराई जाएगी। बीए, बीएससी, बीकाम और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 11 जून से पांच अगस्त और छठवें सेमेस्टर की परीक्षा 22 जुलाई तक कराई जाएगी। परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अलर्ट है। परीक्षा की निगरानी के लिए जिलेवार नोडल सेंटर बनाए गए हैं। 

नोडल सेंटर से परीक्षा की निगरानी की जाएगी। नोडल सेंटरों पर कापियां पहुंच गई हैं। जिस केंद्र पर जिस दिन परीक्षा होगी, उसी दिन नोडल सेंटर से वहां पेपर भेजे जाएंगे। किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story