युवक को कुचलने वाले ट्रैक्टर के मालिक का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा पता, चालक के पास न डीएल न कागजात
जांच में जुटी पुलिस को ट्रैक्टर के मालिक का पता दूसरे दिन भी नहीं चल पाया है। इस बाबत चौकी प्रभारी बजरडीहा दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान गाड़ी का इंश्योरेंस और कागजात नहीं मिला है। चालक के पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नहीं मिला है।
आरोपी चालक को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जांच के दौरान ट्रैक्टर मालिक कभी नाम मुकदमे में बढ़ाया जाएगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो ट्रैक्टर ज्वाला प्रसाद नामक कारोबारी की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।