ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर उतरते समय हादसे का शिकार हुए थे मां व बेटी, दो दिन पहले बीरापट्टी में हुआ था दर्दनाक हादसा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव के पूरबपुर बीरापट्टी गांव में ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर उतरने के दौरान मां-बेटी हादसे का शिकार हुई थीं। दोनों की जान चली गई। वहीं बाप-बेटे गंभीर रूप से जख्मी होकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। 

चोलापुर थाना क्षेत्र के बारी नेहिया गांव के रहने वाले टीटू बनवासी (35) अपनी पत्नी पूजा (26), बेटे शुभम (7), और छह माह की बेटी शिवानी के साथ रोजाना भिक्षाटन के लिए घर से निकलते थे। रविवार की शाम को पूरबपुर बीरापट्टी गांव में रेलवे ट्रैक पर पूजा और शिवानी के क्षत-विक्षत शव मिले, जबकि टीटू और शुभम घायल अवस्था में ट्रैक के किनारे पड़े थे। 

पुलिस की पूछताछ में टीटू ने बताया कि शनिवार को वह परिवार के साथ भिक्षाटन करते हुए वाराणसी आया था। उनकी ससुराल खालिसपुर गांव में है। वाराणसी से लौटते वक्त परिवार ने ट्रेन पकड़ी। जब ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई तो टीटू बेटे शुभम के साथ नीचे उतर गया था, जबकि पत्नी पूजा ने बेटी शिवानी को लेकर उतरने की कोशिश की थी। इसी दौरान पोल से टकराने के कारण पूजा और शिवानी ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। टीटू और शुभम भी इस हादसे में घायल हो गए थे।

Share this story