असलहे के दम पर घर में घुसे बदमाशों ने वृद्ध महिला से की जेवर और नगदी की लूट, कान से गहना भी नोचा

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के देवनाथपुर (अमावर) गांव में बुधवार देर रात सिवान में स्थित एक मकान में तीन बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर एडीसीपी गोमती जोन समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। दोपहर में डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने भी जांच की। घटना में पुलिस घर के ही एक युवक पर शक जता रही है। संभावना है कि उसकी मिलीभगत से ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

प्रकरण के मुताबिक, देवनाथपुर (अमावर) गांव निवासी फेकई सिंह करीब दो साल पहले बस्ती से दूर सिवान में अपना मकान बनवाए। जहां वह अपनी पत्नी लाची सिंह (65), पोता नैतिक सिंह के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे बेचन सिंह और उमेश सिंह मुंबई में रहकर ऑटो चलाते हैं। बेचन का बेटा नैतिक भी गांव में ही अपने दादी के साथ रहता है।

लाची सिंह ने बताया कि बुधवार की मध्य रात्रि में दो बाइक पर सवार तीन बदमाश मकान के समीप पहुंचे और बाईक को घर से दूर खड़ी करके तीनो बदमाश पैदल घर के बाहर पहुंचे। नैतिक का नाम लेते हुए बुलाया कि तुम्हारी भैंस छुड़ा ली है। यह बात सुनकर नैतिक ने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोलते ही तीनों बदमाश कमरे में घुस गए। 

असलहा सटाकर पहले मोबाइल छिनी फिर जेवर और रुपयों पर किया हाथ साफ

आरोप है कि दो बदमाशों ने नैतिक और लाची देवी को असलहा सटा दिया और दोनों की मोबाइल छीन ली। फिर एक बदमाश घर में जेवर और रुपए खंगालने लगा। बदमाशों ने असलहे के दम पर घर में रखे नगदी और गहने पर हाथ साफ़ किया। इतने पर भी उनका लालच शांत नहीं हुआ। जाते समय बदमाशों ने महिला के कान का कर्णफूल और पैर से पायल भी नोच लिया। जिससे महिला के कान का नीचे का हिस्सा कट गया। करीब आधे घंटे तक घर मे लूटपाट करने के बाद बदमाश घर का दरवाजा बाहर से बंद कर बाइक से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के महिला बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने गयी दरवाजा नही खुला। तब उन्होंने घर का  खिड़की खोलकर शोर मचाना शुरू किया। 

vns

मकान बस्ती से दूर होने के चलते बस्ती के लोगों को जब उनकी आवाज सुनाई दी तो लोग वहां पहुंचे। उसके बाद लोगों ने बन्द दरवाज़े को खोला और पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद रात में ही बड़ागांव थाने की पुलिस वहां पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना के बाद से ही गांव के लोगों में भय व्याप्त है।

घटना में किसी परिचित पर जा रही शक की सुई

बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा नैतिक का नाम लेकर बुलाया गया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश उसके बारे में पहले से जानते थे। इसके अलावा पुलिस द्वारा पूछताछ किया गया तो नैतिक ने बताया कि दो बदमाशों ने मुंह ढंक रखा था, जबकि एक का मुंह खुला था। वह उसे आसपास कहीं पहले भी देखा था। वहीं पुलिस द्वारा नैतिक की लूटी हुई मोबाइल का नंबर पूछा गया तो वह नहीं बता पाया। पुलिस की पूछताछ में नैतिक बार-बार बयान बदल रहा है। ऐसे में वह भी संदिग्ध लग रहा है। बृहस्पतिवार की दोपहर में डाक स्क्वाड और फोरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंची। डॉग स्क्वायड ने घर से कुछ दूर रास्ते से होते हुए खेत की पगडंडी पर जाकर रुक गई और वापस आ गई।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

-    टी० सरवरन, एडीसीपी गोमती जोन।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story