BHU प्रोफेसर दंपति का खोया टैबलेट लंका पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया बरामद, त्वरित कार्रवाई की हो रही सराहना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र में बीएचयू में कार्यरत एक प्रोफेसर दंपति का खोया टैबलेट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कम समय में बरामद कर लिया। जैसे ही मामले की सूचना मिली, बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी और लंका क्राइम टीम तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल ट्रैकिंग की मदद से टैबलेट की खोज में जुट गए।

टीम की तेज और प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप टैबलेट को शीघ्र बरामद कर लिया गया और उसे वादी प्रोफेसर वसुमति बद्रीनाथ को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया।

प्रोफेसर दंपति ने पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता ने उनका महत्वपूर्ण डेटा और आवश्यक दस्तावेज बचा लिए। क्षेत्र में भी पुलिस की इस पेशेवर और तत्पर कार्यशैली की व्यापक सराहना हो रही है।

Share this story