मां श्रृंगार गौरी समेत अन्य मामलों की सुनवाई अब 18 को, मसाजिद कमेटी ने दाखिल की है आपत्ति

gyanvapi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला जज संजीव कुमार पांडेय की अदालत में शनिवार को मां श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। ज्ञानवापी से संबंधित मुकदनों की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। मामले में अब सुनवाई की तिथि 18 जनवरी नियत की गई है। 

मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी महिलाओं की ओर से वर्ष 1991 के लार्ड विश्वेश्वर के मुकदमे को जिला जज द्वारा सुनने की अर्जी पर वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी और अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आपत्ति दाखिल की गई है। 

कहा गया है कि मामले से संबंधित छह रिवीजन कोर्ट में लंबित है। कोर्ट मूल वाद ट्रासफर कर खुद नहीं सुन सकती है। वहीं लार्ड ज्योतिर्लिंग आदिविश्वेश्वर विराजमान की वादमित्र अनुष्का तिवारी और इंदू तिवारी की तरफ से वर्ष 1991 के मूल वाद के स्थानांतरण की अर्जी पर जिला जज की अदालत में सुनवाई होनी है।

Share this story