काशीपुरा में श्री 1008 संकट हरण हनुमान जी का भव्य वार्षिक श्रृंगार, भक्तिमय वातावरण में गूंजे जयकारे

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशीपुरा स्थित श्री 1008 प्राचीन संकट हरण हनुमान जी का भव्य वार्षिक श्रृंगार मंगसलार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। हनुमान जी के भव्य श्रृंगार के साथ भजन-कीर्तन और सुंदर पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें "भये प्रकट कृपाला दीनदयाला, जय हनुमान जय जय हनुमान" के उद्घोष ने भक्ति रस में चार चांद लगा दिए।

vns

इस अवसर पर बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के रोहित कसेरा (RD) ने कहा कि हनुमान जी जैसा परोपकारी कोई नहीं है और भगवान राम ने स्वयं हनुमान जी की प्रशंसा की है। हनुमान जी और राम का स्मरण करने से सभी प्रकार की खुशियों की प्राप्ति होती है। मंदिर को आकर्षक ढंग से कुमकुमाती झालरों और फूलों से सजाया गया था। रातभर भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा, और शाम को भक्तों के लिए प्रसाद का भंडारे का आयोजन किया गया। इस समारोह में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने भक्तों को दर्शन पूजन कराकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करने में मदद की। भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं के बीच एक अद्भुत एकता और भक्ति का अनुभव कराया। 

नले

इस मौके पर बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक आलोक सिंह राजवीर कसेरा अध्यक्ष प्रहलाद कसेरा बच्चू रोहित कसेरा (RD) राहुल सोनू राहुल कसेरा अशीष कसेरा सत्यम कसेरा दीपक कसेरा, किशन कसेरा, अनूप कसेरा अभिषेक मनीष कसेरा मोहित कसेरा आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story