काशी तमिल संगमम् के पाँचवें समूह ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, अन्नक्षेत्र में ग्रहण किया प्रसाद
वाराणसी।काशी तमिल संगमम् 4.0 के पाँचवें समूह का आज काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में शास्त्रियों ने डमरू, वेदध्वनि और पुष्पवर्षा के साथ अतिथियों का पारंपरिक सम्मान किया। आगमन के बाद सभी सदस्यों ने “हर हर महादेव” और “जय विश्वनाथ” के उद्घोष के बीच बाबा विश्वेश्वर के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।

दर्शन के उपरांत मंदिर प्रशासन द्वारा समूह को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का विस्तृत भ्रमण करवाया गया। इस दौरान अतिथियों ने धाम के प्राचीन इतिहास, अद्भुत स्थापत्य कला, धाम में विकसित की गई आधुनिक सुविधाओं तथा निरंतर बढ़ती भक्तों की संख्या के अनुरूप किए गए प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त की। तमिलनाडु से आए आगंतुकों ने धाम के दिव्य और भव्य रूप की प्रशंसा की।

भ्रमण पूर्ण होने के बाद सभी अतिथियों के लिए मंदिर प्रशासन के अन्नक्षेत्र में दोपहर के भोजन (श्री विश्वेश्वर प्रसाद) की विशेष व्यवस्था की गई। परोसे गए प्रसाद और सेवा भाव से अतिथि अत्यंत अभिभूत हुए। अन्नक्षेत्र में मिला यह अनुभव काशी की सेवा-परंपरा, अतिथि सत्कार और आध्यात्मिक संस्कृति का जीवंत प्रतीक बना।

काशी तमिल संगमम् के पाँचवें समूह का यह दर्शन और धाम भ्रमण काशी एवं तमिल परंपराओं के बीच आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने वाला सिद्ध हुआ। यह दिवस दोनों संस्कृतियों के संगम का एक अविस्मरणीय क्षण बनकर दर्ज हो गया।





