वाराणसी में गाजे-बाजे के साथ निकली लाटभैरव की प्रसिद्ध नक्कटैया शोभायात्रा, सीता हरण और खर-दूषण वध का मंचन

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी के प्रसिद्ध मेलों में से एक, लाटभैरव की नक्कटैया शोभायात्रा सोमवार रात को कड़ी सुरक्षा और उत्साह के माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस शोभायात्रा का उद्घाटन शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि विशिष्ट अतिथि नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक नरेंद्र शर्मा थे। परंपरागत रूप से निकाली गई यह यात्रा विशेश्वरगंज से आरंभ होकर अम्बियांमंडी, हनुमान फाटक, गोस्वामी तुलसीदास मार्ग, और लाटभैरव होते हुए सरैया तक पहुँची, जहाँ खर-दूषण वध और सीता हरण की लीला का मंचन किया गया।

शोभायात्रा के आगे बाजे-गाजे के साथ सूर्पणखा, खर और दूषण के विशाल पुतले, हाथी, घोड़े, ऊँटों का दल, और तलवार लहराती विभिन्न रूपों में काली के प्रदर्शन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा में करीब 85 लाग, विमान, और स्वांग शामिल थे, जिनमें काली तांडव, ताड़का वध, गोवर्धन पूजा, साईं बाबा, और महिषासुर मर्दिनी के प्रदर्शन को विशेष सराहना मिली। 400 साल पुरानी 'बुढ़िया-बुढ़वा' की जोड़ी बच्चों और बड़ों का मुख्य आकर्षण रही।

varanasi

शोभायात्रा के पूरे मार्ग को विद्युत सजावट से खूबसूरती से सजाया गया था, और रास्ते में दुकानों पर भी आकर्षक सजावट की गई थी। शोभायात्रा के मार्ग पर हर जगह लोग, विशेषकर बच्चे, वृद्ध और महिलाएं, भारी संख्या में उमड़े थे। 

परंपरा और मुक्ति का संदेश

रामलीला की इस ऐतिहासिक परंपरा में शूपर्णखा का किरदार इस बार नैना (थर्ड जेंडर) ने निभाया। नैना का मानना है कि इस भूमिका के जरिए उन्हें अपने वर्तमान जन्म से मुक्ति मिलेगी और अगले जन्म में वे एक सामान्य पुरुष या महिला के रूप में पुनर्जन्म लेंगी।

varanasi

लक्ष्मण ने की सूर्पणखा की नाक काटी, सीता का हरण

रामलीला के 12वें दिन, श्रीराम ने खर-दूषण का वध कर अपने अवतार का उद्देश्य स्पष्ट किया। वहीं, लक्ष्मण द्वारा सूर्पणखा की नाक काटने की घटना ने राक्षसों के विनाश की शुरुआत की। नक्कटैया लीला में सीता हरण, खर-दूषण वध, और रावण-गिद्धराज युद्ध के दृश्य को मंचित किया गया, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story