खोई हुई बुजुर्ग महिला के परिवार को बंधु संस्था ने ढूंढ निकाला, समाजसेवी अमन कबीर व डॉ. पुष्पा ने परिजनों से मिलवाया
समाजसेवी अमन कबीर को बुजुर्ग महिला बीमार अवस्था में, उन्हें कोदई चौकी के पास सूचना मिली। उसी समय, हीरा रथ एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब दो महीने बाद, बंधु संस्था और सिलीगुड़ी के यूनिक संगठन ने उनके परिवार को ढूंढ निकाला।
यूनिक संगठन के सदस्यों ने पुलिस के माध्यम से दादी की बेटी और दामाद को समझाया और उन्हें अपने साथ लाने में मदद की। इस प्रयास के लिए बंधु और यूनिक संगठन के सभी सदस्यों का धन्यवाद। डॉ। पुष्पा सिंह का आभार भी जताया गया, जिन्होंने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।