वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड का दोहरीकरण कार्य अगले माह हो जाएगा पूरा, 150 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य अगले माह पूरा हो जाएगा। इस पर 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। इससे वाराणसी से प्रयागराज की यात्रा में लगभग 40 मिनट की बचत होगी। 

वाराणसी-माधोपुर-प्रयागराज रेलखंड का दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। बड़े काम में सिर्फ झूंसी स्थित गंगा में रेलवे ब्रिज का काम बाकी है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो दोहरीकरण व विद्युतीकरण से ट्रेनों का ट्रैक्शन नहीं बदलना होगा। बिना रुके ट्रेनें वाराणसी से प्रयागराज तक जा सकेंगी। 

अब तक इस रूट पर लगभग तीन घंटे समय लगता था। परियोजना के पूरा होने के बाद लगभग 40 मिनट समय कम लगेगा। 1400 करोड़ की इस परियोजना को पूरा कराया जा रहा है। इसमें 100 करोड़ का बजट और जारी किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story