डीएम ने पीएम के गोद लिए जयापुर गांव में जनचौपाल में सुनी फरियाद, कई माह से पेंशन न मिलने की शिकायत

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में गुरुवार को जनचौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी एस राजलिंगम और सीडीओ हिमांशु नागपाल के साथ ही अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनी। चौपाल के दौरान वृद्धाओं ने कई माह से पेंशन न मिलने की शिकायत की। डीएम ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर उनकी समस्या का समाधान कराया। 

vns

जयापुर में आदर्श काऊ शाला के नाम पर गांव के अमरनाथ सिंह ने अपनी जमीन लीज पर दी थी, जिसका पिछले पांच साल से न तो कोई किराया मिला और न ही कब्जा हटा। इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से अमरनाथ सिंह के पुत्र विजय शंकर सिंह ने की। डीएम ने निस्तारण का आश्वासन दिया। गांव में सुरेंद्र सिंह के मकान से काऊ शाला होते हुए जक्खिनी लिंक मार्ग के जर्जर होने की समस्या आरएसएस के प्रांतीय गौसेवा प्रमुख अरविंद सिंह ने उठाई जिस पर डीएम ने बीडीओ आराजी लाईन को मार्ग मरम्मत के लिए निर्देशित किया। जयापुर में मानिकपुर बस्ती में राजभर बस्ती में जाने के लिए कोई सड़क न होने का मामला उठा, जिसको डीएम ने राजस्व विभाग और ब्लाक को मामले के निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके डीएम ने आदर्श तालाब, सोलर प्लांट, अटल नगर (मुसहर बस्ती), जया सीड के बीज विधायन केंद्र का निरीक्षण के बाद पंचायत भवन पर वृक्षारोपण किया। 

इस मौके पर डीडी कृषि एके सिंह,जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार,बीडीओ आराजी लाईन विजय जायसवाल,एडीओ कृषि विजयशंकर तिवारी,ग्राम प्रधान राजकुमार यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साजन यादव,अनिल सिंह,शिवशंकर सिंह खिलाड़ी, नरेंद्र मिश्रा,संतोष पटेल आदि उपस्थित रहे।

Share this story