'विकसित भारत’ पहल का BHU के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने किया स्वागत

asd
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 'विकसित भारत’ पहल का काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने स्वागत किया। कुलपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरम्भ ‘Viksit Bharat @2047 : Voice of Youth’ कार्यक्रम एक अभूतपूर्व पहल है और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इस पहल का स्वागत करता है।

प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि भारत के युवाओं को देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे आना होगा। बीएचयू व उसके विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने हेतु जाने जाते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जैसा प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘युवा शक्ति एजेंट ऑफ चेंज भी है और बेनिफिशरीज ऑफ चेंज भी’, बीएचयू की युवा शक्ति भी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति में एजेंट ऑफ चेंज के रूप में सक्रियता से योगदान देगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story