राजातालाब के उजाड़े गए पटरी दुकानदार रोजी रोटी  के लिए परेशान, बंद पड़ा है धंधा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब में हटाए गए फुटपाथ दुकानदार रोजी रोटी को लेकर परेशान हैं। पिछले तीन दिनों से उनका धंधा बंद है। इससे उनके सामने घर-परिवार चलाने की चुनौती खड़ी हो गई है। दुकानदारों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 

नले

करीब 20 साल से ऊपर से फुटपाथ पर ही दुकानदारी करने वाले प्यारे सोनकर, दुर्गा जायसवाल, मूलचन्द्र सोनकर जैसे लोगों का कहना रहा कि आखिर हमारा क्या कसूर था कि हमें उजाड़ दिया गया। हमें हटाने से पहले प्रशासन की ओर से हमारे लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि बेरोजगारी का संकट न झेलना पड़ता। जिन्हें हटाया जा रहा उनमें फल, फ़ास्टफूड, चाय वाले, सब्जी, खिलौना वाले जैसे 100 से अधिक दुकानदार शामिल हैं। 

नले

प्रभावित दुकानदार अपनी समस्या लेकर अपने अस्वस्थ चल रहे विधायक नील रतन सिंह पटेल की बेटी अदिति सिंह पटेल से भी मिल चुके हैं। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल से मुलाकात की। राष्ट्रीय फेरी नीति के तहत पटरी व्यवसायियों के आजीविका संरक्षण को लेकर दुकान चलाने की अनुमति देने की मांग की है।

नले

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story