बीएचयू वीसी समेत उच्चाधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग, कोर्ट ने मांगी आख्या
वाराणसी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत में बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, रजिस्ट्रार अरुण सिंह, पूर्व वित्त अधिकारी अभय ठाकुर, वर्तमान वित्त अधिकारी मनोज पांडेय और रेक्टर-सह-कोऑर्डिनेटर संजय कुमार के खिलाफ पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज कराने के लिए अर्जी दाखिल की गई है।
याचिकाकर्ता हरिकेश बहादुर सिंह ने अधिवक्ता संतोष मौर्य के माध्यम से धारा 173(4) भारतीय दंड संहिता के तहत अर्जी दी है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि बीएचयू की कार्यकारी परिषद (EC), जो विश्वविद्यालय के राजस्व और संपत्ति के प्रबंधन के लिए प्रमुख निकाय है, का पिछले तीन वर्षों से गठन नहीं किया गया है। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अवैध रूप से अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग किया और सरकारी धन के गबन में लिप्त रहा।
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से निवेदन किया है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। अदालत ने इस मामले में संबंधित थाने से आख्या तलब की है। अगली सुनवाई 13 जनवरी को निर्धारित की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यकारी परिषद की अनुपस्थिति में कई अवैध फैसले लिए, जिससे प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताएं हुईं। न्यायालय ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों से विस्तृत रिपोर्ट मंगाने का आदेश दिया है।