ठेला पटरी व्यवसायी संघ ने मनाया गणतंत्र दिवस, विधायक नीलकंठ तिवारी ने ध्वजारोहण करके किया बड़ा ऐलान...
वाराणसी। ठेला पटरी व्यवसायी संघ के ओर से गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। पटरी व्यापारियों के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने पटरी व्यवसाइयों के बच्चों के लिए स्टेट पाठशाला के लिए जगह देने की घोषणा की।
ठेला पटरी व्यवसायी संघ के सचिव अभिषेक निगम बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी ठेला पटरी व्यवसायीयों के ओर से गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर राम मंदिर का स्वागत किया।
कहा कि हमारा उद्देश्य सभी ठेला पटरी व्यापारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाना है। इसके लिए हम सरकार से मांग करते हैं। विधायक नीलकंठ तिवारी ने इसके लिए स्टेट पाठशाला बनाने का आश्वासन भी दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।