बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कमरे का में चपरासी का पंखे के सहारे लटकता मिला शव, मचा कोहराम

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया रानी बाजार स्थित महाराजा बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत कर्मचारी गंगापुर निवासी मोहम्मद इसराइल 42 वर्षीय का संदिग्ध परिस्थिति में सीलिंग फैन से फंदे के सहारे लटकता हुआ शव मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद इजरायल मंगलवार की शाम गंगापुर स्थित अपने घर से महाविद्यालय पर ड्यूटी पर पहुंचा था। बुधवार की सुबह महाविद्यालय खुलने पर अन्य कर्मचारी जब महाविद्यालय पहुंचे, तो उन्होंने इजराइल को सीलिंग पंखे में फंदे के सहारे लटकते देखा। घटना की सूचना मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने राजातालाब पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की।

मृतक इजरायल रोज की तरह मंगलवार की शाम को यहां परिसर में ड्यूटी पर पहुंचा था। वह रात में भी वहीं पर था। महाविद्यालय की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने देखा। पुलिस के अनुसार महाविद्यालय में अन्य किसी बाहरी के प्रवेश या मृतक से वाद विवाद का प्रमाण नहीं मिला है।

एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फोरेंसिक जांच टीम ने भी घटना का जांच की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है आत्महत्या। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इजरायल के घर घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक को दो बेटे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story