धूमधाम से मनेगा शीतला घाट स्थित आदि कालभैरव का जन्मोत्सव, होगा भव्य श्रृंगार व विराट आरती, उमड़ेंगे भक्त 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शीतला घाट स्थित बड़ी शीतला मंदिर के भूगर्भ में विराजमान भैरव के एक स्वरूप में विद्यमान श्री आदिकाल भैरव की जयंती पांच दिसम्बर मंगलवार को धूमधाम से मनायी जाएगी। इस दौरान भव्य श्रृंगार किया जाएगा। मध्य रात्रि को बाबा का महाभिषेक पूजन और विराट आरती होगी। 

मंदिर के महंत पंडित शिव प्रसाद पांडेय उर्फ लिंगिया महाराज ने बताया कि शीतला घाट स्थित माता शीतला के भूगर्भ में विराजमान आदि काल भैरवनाथ केदारखंड का जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। शाम चार बजे से बाबा का भव्य श्रृंगार होगा। वहीं रात्रि 12 बजे से जन्म महोत्सव का कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान बाबा की विराट आरती होगी। 

नले

बताया कि अगहन कृष्ण अष्टमी को कालाष्टमी कहा गया है। इस कालाष्टमी के अवसर पर काशी के प्रमुख कालभैरव मंदिरों में पूजन-अर्चन व श्रृंगार किए जाएंगे। इस दौरान बाबा कालभैरव विशेष प्रकार के व्यंजनों का भोग व नैवेज्ञ अर्पण किया जाएगा। काशीवासी उपस्थित होकर बाबा के दर्शन-पूजन कर परिवार, राज्य व राष्ट्र के सुख-समृद्धि व वैभव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story