दरवाजा तोड़कर घर में घुसे 20-25 की संख्या में हमलावरों ने परिजनों को पीटा,तोड़फोड़ भी किया
इस दौरान हमलावरों ने घर का बिजली कनेक्शन काटते हुए सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले की शिकायत की। बताया कि आरोपी गमछे से मुंह ढककर दरवाजे को तोड़ते हुए घर के भीतर घुसे थे।
पीड़ित बनिंद्र भट्टाचार्या ने आरोपी की पहचान की है। आरोपी अशोक सोनकर निवासी पितांबरपुर अपराधी प्रवृत्ति का है। वह लगातार पीड़ित को परेशान कर रहा है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद छानबीन में जुटी हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।