श्री श्याम मंदिर में रविवार को श्री श्याम मण्डल द्वारा धूमधाम से मनाया गया रविवारी वार्षिक उत्सव

zxx

वाराणसी। लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार को श्री श्याम मण्डल द्वारा रविवारी वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान लीलाधर की रंग -बिरंगे फूलों से भव्य झांकी सजाई गई। जिसे भक्त दर्शन करके निहाल हो गये। मंदिर परिसर मे फूलों से सजी पर्वत पर बाबा विश्वनाथ की गोद में प्रभु श्याम विराजमान थे। फूहारों के बीच बाबा काशी विश्वनाथ की मनमोहक छवि सजाई गई, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। 

mnb

संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज, मंत्री अजय खेमका के साथ भक्तों ने प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। भजन संध्या में श्री श्याम मंडल, श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल, श्री श्याम परिवार के गायक भक्तगण, संदीप शर्मा, कानू, राजेश तुलस्यान, प्रवीण माखरिया, श्याम सुन्दर गाड़ोदिया, अशोक कनोडिया ने भजन गणेश वंदना से प्रारंभ की। कोलकाता से आई भजन गायिका करिश्मा चावला ने गिरधर मेरे मौसम आया धरती पर सिंगार का, सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है। किस्मत वालों के घर में श्याम आता है, भजनों पर भक्तजन झूमते नाचते रहे। मंदिर परिसर को कामिनी पत्ती रंग बिरंगे फूलों से सजाया, जो अद्भुत लग रहा था लोगों को प्रभु को छप्पन भोग का प्रसाद लगा। भक्तों में वितरण हुआ। रात्रि में प्रभु की आरती मंदिर के पुजारी संजय ने उतारी। 

gv

संयोजन में अध्यक्ष दीपक बजाज, मंत्री अजय खेमका, सुरेश तुलस्यान, राजेश तुलस्यान, प्रमोद बजाज, दीपक तोदी, विजय अग्रवाल मदन मोहन पोद्दार, बैजनाथ भालोटिया, पवन कुमार अग्रवाल, बंटी लोहिया, मनोज बजाज, सुशील गाड़ोदिया, राकेश अग्रवाल, श्याम सुंदर गाड़ोदिया, आनन्द लाडिया, पुरुषोत्तम मोहल्ले, सोनू जालान का सहयोग रहा। 

rg

tfb

fb

rtg

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story